आगरा। राष्ट्रवाद के अग्रदूत बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा वर्ष 1875 में रचित राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शहीद स्मारक, संजय प्लेस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री श्री जयवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण और “भारत माता” तथा बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में महापौर हेमलता दिवाकर, विधायक रानी पक्षालिका सिंह, पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, छोटेलाल वर्मा, डॉ. धर्मपाल सिंह, लघु उद्योग निगम अध्यक्ष राकेश गर्ग, तथा भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। इसके पश्चात उपस्थित जनों ने सामूहिक रूप से “वंदे मातरम्” का गायन किया और “आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी संकल्प” की शपथ ली।
अपने संबोधन में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा — “वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, यह भारत की आत्मा की आवाज है। गुलामी की बेड़ियों में जकड़े भारत को इस गीत ने नई राह दिखाई, नया जज़्बा दिया और हर संकट के समय देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया।”
उन्होंने आगे कहा कि “यह गीत हमारे स्वतंत्रता संग्राम का प्रेरणास्रोत रहा है। आज हमें इसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना है, ताकि 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा किया जा सके। वंदे मातरम् हमें प्रेरित करता है कि हम अपनी बुद्धि, विवेक और क्षमता भारत माता की सेवा में लगाएं।”
मंत्री जयवीर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “वंदे मातरम् वह मूल मंत्र है जिसने भारत को एकता के सूत्र में बांधा और अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष का नारा बना। इस गीत ने हर धर्म और समुदाय को जोड़कर देश को आज़ादी का तराना दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस 150वीं वर्षगांठ को जन-जन तक पहुँचाने का जो प्रयास किया है, वह नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।”
कार्यक्रम में शिव शंकर शर्मा, हेमंत भोजवानी, मुनेंद्र जादौन, शरद चौहान, मनीष गौतम, शैलू शर्मा, रोहित कत्याल, और डॉ. रुचि चतुर्वेदी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।






