आगरा। भरतपुर रियासत के मोती महल से राजकुमार अनिरुद्ध सिंह द्वारा पुराना शाही झंडा उतारे जाने के विरोध में संपूर्ण ब्रज क्षेत्र में रोष व्याप्त है शाही झंडा ध हटाए जाने के विरोध में 21 सितंबर को मोती महल प्रांगण में ब्रज क्षेत्र की थसरदारी की महापंचायत आयोजित की गई है ।
21 सितंबर की महापंचायत के लिए भरतपुर की और से गठित संयोजन समिति पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आज मोनी बाबा आश्रम पर आहूत पंचायत सभा में आगरा क्षेत्र की सरदारी से समर्थन मांगने के लिए आयी । संयोजन समिति का संयोजन समिति का समाजसेवी भूप सिंह इंदौलिया ने पटका वह माला पहनाकर स्वागत किया। मोनी बाबा आश्रम पर पूर्व विधायक चौधरी उम्मेद सिंह की अध्यक्षता में पंचायत संपन्न हुई इस पंचायत का संचालन अखिल भारतीय जाट महासभा के जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर और डोरी लाल इंदौलिया ने संयुक्त रूप से किया।
पंचायत में सबसे पहले 21 सितंबर मोती महल पंचायत महापंचायत के संयोजक श्री संतोष फौजदार ने विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और महापंचायत के लिए आगरा की सरदारी से समर्थन मांगा। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर की महापंचायत मोती महल पर पुराना शाही झंडा फहराने का काम करेगी और महाराज विश्वेंद्र सिंह जी को ससम्मान मोती महल में प्रवेश करायेगी।
आयोजन समिति की बात सुनकर मोनी बाबा आश्रम पर आयोजित पंचायत में मोती महल पंचायत को पूर्ण समर्थन देने का फैसला लिया अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक चौधरी उम्मेद सिंह ने कहा भरतपुर सरदारी ने सहयोग मांगा है तो समर्थन करना हम सब का कर्तव्य है उन्होंने भरतपुर सरदारी को सहयोग का आश्वासन दिया। किरावली टाउन एरिया के पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश इंदौलिया, वरिष्ठ नेता फौरन सिंह इंदौलिया, एवं गोपाल सिंह इंदौलिया ने पंचायत का समर्थन करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
चाहर वाटी महासभा के अध्यक्ष मलखान सिंह भगत, सचिव जवाहर सिंह चाहर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलराज सिंह एडवोकेट, प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी गोपीचंद एवं राधेश्याम मुखिया जी ने कहा कि पंचायत को समर्थन प्राप्त है तो हम सबको समर्थन करने में कोई गुरेज नहीं। समाजसेवी भूप सिंह इंदौलिया,पूर्व जिला पंचायत सदस्य बनेसिंह पहलवान, पंचायत संयोजक हौलू पहलवान, नरेश इंदौलिया ने कहा कि 21 सितंबर की पंचायत में जोर शोर से भाग लेंगे ।
युवा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी नगर अध्यक्ष लखन चौधरी युवा रालोद के जिला अध्यक्ष मयंक खिरवार एवं अजीत चाहर प्रधान ने कहा कि राजकुमार अनिरुद्ध ने पूरे क्षेत्र की सर्व समाज की जनता को अपमानित किया है इसलिए उनको समाज से भी निष्कासित किया जाए । पंचायत में मोहन सिंह चाहर, वीरेंद्र सिंह छौंकर, जयप्रकाश चाहर, भूपेंद्र सिंह राणा, चौधरी नवल सिंह ,चौ.गुलवीर सिंह, जाट महासभा के महानगर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नरवार, सतपाल सिंह प्रधान, मुकेश पहलवान, प्रदीप मुखिया, बहादुर सिंह नेताजी, अमरपाल मुखिया जी, रमेश चाहर भूदेव सिंह पूर्व प्रमुख, बाबूलाल प्रधान, दुर्ग सिंह नेताजी, महिला जिला अध्यक्ष निर्मल चाहर, हरपाल सिंह नेताजी अमरपाल मुखिया जी, विक्रांत प्रधान पुरामना, हाकिम सिंह प्रधान अंगूठी, प्रदीप प्रधान बिचपुरी, गुड्डू प्रधान पृथ्वीपुरा, रामवीर प्रधान, गौरव प्रधान इटोरा, प्रताप प्रधान सुगनापुर, प्रधान पुराना रामवीर सिंह, पूर्व प्रधान बंटी, पवन शर्मा, अर्जुन छोकर, सुजान सिंह प्रधान, अशोक चाहर, रणधीर सिंह काका, कुशल पाल सिंह नादऊ, तोरन सिंह चाहर ,गंगाराम पैलवार, हरदम पहलवान, अमित सोलंकी ,लोकेंद्र चौधरी, जगबीर इंदौलिया,कैप्टन तेजवीर सिंह, सचिन सोलंकी, आदि ने विचार व्यक्त किये।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल