बस्ती । जनपद के महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) नववर्ष की पार्टी करने में व्यस्त हैं जबकि मरीजों व उनके तीमारदारों का कोई पुरसाहाल नहीं है। जानकारी के अनुसार जनपद के महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बाकायदा आमंत्रण देकर नववर्ष की पार्टी की, जहां वे महिला नर्सिंग स्टाफ के साथ ठुमके लगाते दिखे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
दूसरी ओर, अगर बात की जाय जनपद के महिला चिकित्सालय में मरीजों व उनके तीमारदारों की तो, उनकी हालत ख़राब ही है। सुविधा के नाम पर बस खानापूर्ति की जाती है। बता दें कि यह जनपद का ऐसा सरकारी महिला चिकित्सालय है जहां पूरे इलाके से महिलाएं प्रसव व अन्य बीमारियों की वजह से आती हैं।
अब जब चिकित्सालय का सबसे बड़ा अधिकारी की अपनी जिम्मेदारी से आंख मूंदकर पार्टी व डांस करने में मस्त हो तो मरीजों की हालत का अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है। अब देखना यह होगा कि स्वास्थ्य विभाग में ऊँचे पदों पर बैठे लोग इसका संज्ञान लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के खिलाफ कोई कार्यवाही करते हैं या यही बदहाल व्यवस्था जारी रहेगी।





