बस्ती। मंगलवार को अशोक धम्म विजय दशमी (दीक्षा दिवस) के अवसर पर नगर पंचायत, मुण्डेरवा के जगदीशपुर में बौद्ध धम्म सम्मेलन का आयोजन किय गया। मुख्य अतिथि पूज्य भिक्खु साकेत बोधी अयोध्या ने कहा कि बौद्ध धर्म में अहिंसा, शांति और विश्व समुदाय के सिद्धांत गहराई से जुड़े हुए हैं। अहिंसा बौद्ध धर्म का मूल सिद्धांत है कि सभी प्राणियों के प्रति करुणा और अहिंसा बरती जाए। यह न केवल शारीरिक हिंसा से बचने बल्कि मन और वचन से भी दूसरों को नुकसान न पहुंचाने पर जोर देता है।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर जी के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समई प्रसाद, केपी राठौर, राधेश्याम बौद्ध, विक्रम बौद्ध, राम अवध, तुलसीराम, प्रेम प्रकाश, अनूप कुमार एडवोकेट, महेंद्र कुमार, कपिल,योगेन्द्र राज, अनिल, कैलाश, तुलसीराम, अरविंद कुमार भारती, परमानंद, प्रभु , साहिल, सौरभ, सरवन भास्कर, राजकमल, महेश, राम चेत, बृजेश कुमार, रामशंकर आजाद, मूलचन्द आजाद, उमाशंकर राव, अवनीश अम्बेडकर के साथ ही बड़ी संख्या मंें स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।