मुरैना/मध्यप्रदेश। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा कि क्षेत्रीय विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। सड़क, बिजली, पानी के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में श्मशान घाट और नालियों जैसी आवश्यक सुविधाओं का भी समुचित विकास किया जाएगा।
ग्राम बंधा में 1 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण का भूमिपूजन
कृषि मंत्री श्री कंषाना रविवार को सुमावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बंधा में 1 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से बनने वाली लगभग पौने दो किलोमीटर लंबी सड़क (बंधा ग्राम से नाऊपुरा तक) के भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर, जनपद अध्यक्ष श्री मोहर सिंह कंषाना सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
डबल इंजन सरकार से विकास कार्यों को गति
श्री कंषाना ने कहा कि केंद्र व राज्य में डबल इंजन की सरकार होने के कारण विकास कार्यों को अभूतपूर्व गति मिल रही है। उन्होंने बताया कि मुरैना क्षेत्र में 40 सड़कों के निर्माण के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई, जिसे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री ने तत्काल 80 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की, जिसके अंतर्गत इन सभी सड़कों का भूमिपूजन एवं निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है।

उन्होंने आश्वस्त किया कि आगामी तीन वर्षों में ऐसा कोई भी ग्राम शेष नहीं रहेगा, जहाँ पक्की सड़क न हो। ग्राम पंचायतों के सरपंचों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायती विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
जोधा बाबा मंदिर के लिए 12 लाख रुपये की घोषणा
इस अवसर पर सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि मुरैना और श्योपुर जिलों का समग्र विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामवासियों की मांग पर ग्राम बंधा स्थित जोधा बाबा मंदिर परिसर में 12 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण की घोषणा की।
जनपद अध्यक्ष ने की योजनाओं की सराहना
जनपद अध्यक्ष श्री मोहन सिंह कंषाना ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकार की विकास योजनाओं की सराहना की।
- रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इसरार खान