फतेहाबाद/आगरा। निबोहरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध देशी रायफल और जिंदा कारतूस के साथ-साथ एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की है ।
प्रभारी निरीक्षक जय नारायण सिंह के मुताबिक निबोहरा पुलिस शुक्रवार की रात क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी । इसी बीच मुखबिर की सूचना मिली की उटंगन नदी के पास ग्राम नागर में एक युवक अवैध असलाह के साथ खड़ा हुआ है । इस दौरान पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर रामबरन पुत्र संजय उर्फ संजीव निवासी गढ़ी तिवारी थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया।
इसके कब्जे से एक अवैध देशी राइफल दो जिंदा कारतूस 315 बोर एक खोखा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में कार्यवाही की है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता