फतेहाबाद/आगरा: थाना निबोहरा पुलिस टीम ने नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने एवं दुष्कर्म के गंभीर मामले में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस संबंध में वादी द्वारा दिनांक 20 अगस्त 2025 को थाना निबोहरा पर तहरीर दी गई थी।
तहरीर में बताया गया कि 12 अगस्त 2025 को वादी की भांजी पीपल चौराहे पर सामान लेने गई थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा काफी तलाश किए जाने के बावजूद किशोरी का कोई पता नहीं चल सका।
मामले में थाना निबोहरा पर मु0अ0सं0 61/25 धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।पुलिस आयुक्त एवं अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा के निर्देशन में तथा पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन श्री अभिषेक अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त शमशाबाद द्वारा पुलिस टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के क्रम में दिनांक 24 दिसंबर 2025 को अपहृता नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया।
इसके बाद गुरुवार को थाना निबोहरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सूरज पुत्र मोतीराम निवासी ग्राम सुजातगढ़, थाना लाइनपार, जिला फिरोजाबाद को रामगढ़ पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 137(2)/64 बीएनएस एवं 1/4 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक ब्रिजेश कुमार गौतम, उपनिरीक्षक संजीव कुमार एवं उपनिरीक्षक गौरव शामिल रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





