आगरा। ऐतिहासिक महत्व से जुड़े राणा सांगा केस में चल रही न्यायिक कार्यवाही के तहत सोमवार को हुई सुनवाई के बाद न्यायालय ने बहस की तिथि 19 जनवरी निर्धारित कर दी है। प्रकरण सिविल रिवीजन संख्या–119/2025 के रूप में आगरा न्यायालय में विचाराधीन है।
आगरा न्यायालय में विचाराधीन राणा सांगा केस (सिविल रिवीजन संख्या–119/2025) अजय प्रताप सिंह आदि बनाम अखिलेश यादव एवं रामजीलाल सुमन आदि की सुनवाई सोमवार को एमपी/एमएलए कोर्ट/एडीजे–19 में संपन्न हुई।
वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि सुनवाई के दौरान मूल पत्रावली न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की गई। न्यायालय ने प्रकरण में आदेश 1 नियम 8 सीपीसी के अंतर्गत बहस के लिए 19 जनवरी की तिथि नियत की है, जिस पर दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं द्वारा विधिक तर्क रखे जाएंगे।
दौरान सुनवाई वादी पक्ष की ओर से अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह तथा विपक्ष की ओर से अधिवक्ता रईसुद्दीन और राजेंद्र प्रसाद न्यायालय में उपस्थित रहे। मामले की अगली सुनवाई को लेकर कानूनी हलकों में विशेष रुचि देखी जा रही है, क्योंकि यह प्रकरण ऐतिहासिक संदर्भ और विधिक व्याख्या, दोनों दृष्टियों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।





