मुरैना/मप्र: शासन के निर्देशानुसार जिले में जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री कमलेश कुमार भार्गव ने कलेक्टर के निर्देशानुसार जनता की समस्याएं सुनीं और 162 आवेदनकर्ताओं को निराकरण संबंधी आश्वासन दिए।
नए कलेक्टर के आने के बाद जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई का नया अंदाज देखने को मिला। अब आवेदनकर्ताओं को लाइन में खड़े नहीं होना पड़ता और उन्हें आवेदन तक कुर्सी पर बैठने की सुविधा दी जाती है। आवेदनकर्ता पहले कम्प्यूटर शाखा में जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन कराता है। यह आवेदन जन आकांक्षा पोर्टल पर दर्ज होता है और दो रसीदें प्राप्त होती हैं – एक आवेदनकर्ता को और दूसरी कलेक्ट्रेट में जमा होती है।

जन आकांक्षा पोर्टल पर दर्ज आवेदनों को संबंधित अधिकारी निराकृत करेंगे। इसके साथ ही, टीएल बैठक की तरह जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनों पर भी सुनवाई की जाएगी।

जनसुनवाई में एसडीएम मुरैना श्री बीएस कुशवाह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रतिज्ञा शर्मा, समस्त जिला अधिकारी और तहसीलदार भी उपस्थित थे। इस नए व्यवस्था के तहत जनता की समस्याओं का तत्काल और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान






