आगरा: आगरा मेट्रो परियोजना ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। प्रथम कॉरिडोर के प्रायोरिटी सेक्शन में सफल परिचालन के बाद यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने मनकामेश्वर से आईएसबीटी तक अप लाइन पर मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन पूरी तरह सफलतापूर्वक पूरा कर लिया।
इस महत्वपूर्ण ट्रायल रन के दौरान यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार, निदेशक (रोलिंग स्टॉक एवं सिस्टम) नवीन कुमार, निदेशक (कार्य एवं संरचना) सीपी सिंह और आगरा मेट्रो के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने पूरी प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी की।
उल्लेखनीय है कि ठीक दो साल पहले इसी दिन (2023 में) ताज ईस्ट गेट से मनकामेश्वर तक पहला ट्रायल रन हुआ था। अब मनकामेश्वर से आईएसबीटी तक का सफल ट्रायल परियोजना की तेज रफ्तार को दिखाता है।
ट्रायल के दौरान ट्रेन मनकामेश्वर से एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी और आरबीएस कॉलेज स्टेशनों से होकर गुजरी, फिर वापस मनकामेश्वर लौटी।
अब डाउन लाइन पर ट्रैक बिछाने का काम अंतिम चरण में है। जल्द ही वहां भी ट्रायल रन होगा। आईएसबीटी से सिकंदरा तक एलिवेटेड सेक्शन का सिविल कार्य तेजी से चल रहा है, जबकि दूसरा कॉरिडोर (आगरा कैंट से कालिंदी विहार) भी तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
ट्रायल रन का महत्व: नए ट्रैक पर ट्रेन चलाकर ट्रैक, सिग्नलिंग और सिस्टम की सुरक्षा व सुचारूता सुनिश्चित की जाती है। भूमिगत ट्रैक में पहले स्टेशन ढांचा, फिर लॉन्चिंग शाफ्ट से TBM उतारी जाती है। गोलाकार सुरंग बनने के बाद ट्रैक स्लैब और बैलास्टलेस ट्रैक बिछाया जाता है।

