फतेहाबाद/आगरा। नवागत डीसीपी पूर्वी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने सोमवार को अपने कार्यालय पर समस्त सहायक पुलिस आयुक्तों की एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध एवं सामूहिक पुलिसिंग पर चर्चा की।
डीसीपी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने समस्त सहायक पुलिस आयुक्त को निर्देश किया कि प्रतिदिन 10 से 1:00 तक कार्यालय में जन सुनवाई करें। महिला संबंधी अपराधों को मौके पर जाकर संवेदनशीलता बढ़ाते हुए तीव्र कार्रवाई करें। थाने एवं कार्यालय में उपस्थित फरियादियों के साथ मधुर एवं संवेदनशील व्यवहार को बढ़ाते हुए सभी प्रकरणों का तीव्र रूप से निस्तारण किया जाए। शासन एवं उच्च अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों मिशन शक्ति, साइबर क्राइम, एंटी रोमियो स्क्वायड, आईजीआरएस आदि में विशेष रुचि लेकर नियमित रूप से समीक्षा करें।
थाना स्तर पर बीट प्रणाली को और अधिक सक्रिय बनाने हेतु नियमित रूप से समीक्षा करें। गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। स्कूल बसों ऑटो, ई रिक्शा आदि वाहनों की नियमित रूप से जांच कर एवं हेलमेट सीट बेल्ट एवं नशे में वाहन चालक चलाने के मामलों पर विशेष कार्रवाई करें । इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त फतेहाबाद अनिल कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त पिनाहट बाह कार्यवाहक गिरीश कुमार ,सहायक पुलिस आयुक्त शमशाबाद सुश्री अमीषा मौजूद रही।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता






