फतेहाबाद/आगरा: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को 1 यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन के तत्वावधान में पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। अभियान के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने परिसर एवं आसपास स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया।
कैडेट्स द्वारा रैली निकाल कर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। रैली के दौरान गीला कचरा–सूखा कचरा अलग करें, अपने गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाएं, हम सबका अब यही सपना, स्वच्छ भारत हो अपना, सभी मिलकर स्वच्छता का कर्म अपनाओ, इसे अपना धर्म बनाओ और ‘‘स्वच्छता का दीप जलाएंगे, चारों तरफ उजियारा फैलाएंगे जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।रैली का नेतृत्व एनसीसी अधिकारी डॉ. धनवंती चंचल ने किया।
कार्यक्रम में 1 यूपी गर्ल्स बटालियन आगरा से हवलदार अतेंद्र सिंह तथा कैडेट किरन, कीर्ति, भावना, शिवानी, वर्षा, भारती, प्रार्थना धाकरे, प्रार्थना राजपूत, करीना, उमा, संध्या, संजना और रितु उपस्थित रहीं।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





