• आवेदन की धीमी रफ्तार पर जिलाधिकारी ने जताई नाराज़गी
• बीएसए और जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए गए सख्त निर्देश
• बालिकाओं के आवेदन 50% तक सुनिश्चित करने का आदेश
फतेहाबाद/आगरा। जवाहर नवोदय विद्यालय कौलारा कलां में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा के आवेदन जून माह से ही शुरू हो गए हैं। लेकिन अब तक आवेदनों की रफ्तार बेहद धीमी है। 4088 आवेदनों का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन अभी तक सिर्फ 180 बच्चों ने ही ऑनलाइन फॉर्म भरे हैं।
नवोदय विद्यालय में धीमी रफ्तार से आवेदन, डीएम बोले- हर हाल में पूरा हो 4088 का लक्ष्य
जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा बंगारी ने इस पर नाराज़गी जताते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) और जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) को निर्देश दिए कि सभी विद्यालय स्तर पर बच्चों को प्रवेश परीक्षा के लिए प्रेरित करें और जल्द से जल्द लक्ष्य की पूर्ति करें। उन्होंने खासतौर पर यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कम से कम 50 प्रतिशत आवेदन बालिकाओं के हों।
📌जवाहर नवोदय विद्यालय कौलारा कलां में प्रवेश परीक्षा के लिए जून माह में शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया।
📌4088 आवेदनों का लक्ष्य, लेकिन अब तक सिर्फ 180 आवेदन ही हुए ऑनलाइन।
पिछले वर्ष लक्ष्य से अधिक 3717 आवेदन हुए थे।
📌 स्कूलों में शिक्षकों की निष्क्रियता पर डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने जताई चिंता।
📌 बीएसए और डीआईओएस को दिए स्कूल स्तर पर जागरूकता बढ़ाने और लक्ष्य पूर्ति के निर्देश।
📌 बालिकाओं के आवेदन 50% सुनिश्चित करने का विशेष जोर।
📌 29 जुलाई है आवेदन की अंतिम तिथि।
📌प्रधानाचार्य निधीश कुमार ने बताया– आवेदन प्रक्रिया हुई सरल, शिक्षक करें सहयोग।
पिछले वर्ष जब शिक्षकों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया गया तो 3717 आवेदन लक्ष्य से भी अधिक हो गए थे। लेकिन इस बार स्कूल खुलने के लगभग एक महीने बाद भी आवेदन प्रक्रिया धीमी है।
प्रधानाचार्य निधीश कुमार ने बताया कि इस बार आवेदन प्रक्रिया को और सरल कर दिया गया है। अभिभावक एवं बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी से इस बार भी जिले में लक्ष्य से अधिक आवेदन कराए जा सकेंगे और गरीब बच्चों को नवोदय विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिलेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह विद्यालयों में बच्चों के ऑनलाइन आवेदन के प्रति लापरवाही न बरतें और 29 जुलाई तक हर हाल में लक्ष्य प्राप्त करें।
____________