15 अगस्त को नगर पंचायत द्वारा कस्बा में निकाली जाएगी विशाल तिरंगा रैली
फतेहाबाद/आगरा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर हर प्रतिष्ठान तिरंगा और लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से नगर पंचायत फतेहाबाद द्वारा कस्बा में घर-घर दुकान दुकान पर तिरंगा झंडा का वितरण कराया जा रहा है।
अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत करने और कस्बा के घर-घर एवं हर प्रतिष्ठान पर राष्ट्रीय तिरंगा झंडा लगाने के उद्देश्य से नगर पंचायत द्वारा कस्बा में 2000 राष्ट्रीय तिरंगा झंडा का वितरण कराया जा रहा है।
झंडों का वितरण नगर पंचायत के सभासद और कर्मचारी घर-घर जाकर कर रहे हैं उन्होंने कस्बा की जनता और कस्बा के व्यापारी भाइयों से अपील किया कि वह 15 अगस्त की सुबह अपने प्रतिष्ठान और घरों की छत पर राष्ट्रीय तिरंगा झंडा लगाकर लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत करने में सहयोग करें।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त सुबह 8:00 बजे नगर पंचायत कार्यालय पर ध्वजारोहण के बाद कस्बे में नगर पंचायत द्वारा विशाल तिरंगा रैली नगर पंचायत से अंबेडकर चौक तक निकल जाएगी उन्होंने कस्बा के व्यापारी भाइयों और कस्बा की जनता से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में तिरंगा रैली में भाग लेकर तिरंगा रैली को सफल बनाएं और लोगों को देश प्रेम की भावना जागृत करने में सहयोग करें।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता