फतेहाबाद/आगरा। किसान यूनियन टिकैत गुट की ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा को बुधवार दोपहर इनर रिंग रोड पर पुलिस ने जेसीबी मशीन लगाकर रोक दिया। दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक किसानों ने मौके पर प्रदर्शन किया।

किसान नेता धर्मेंद्र लवानिया ने आरोप लगाया कि भाजपा किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती थी, पर हालात ऐसे बना दिए कि किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। डीएपी खाद की कालाबाजारी, कर्ज माफी, एमएफआई के उत्पीड़न, निजीकरण और बिजली बिलों में कृत्रिम वृद्धि जैसे मुद्दों पर उन्होंने विरोध जताया।

किसानों ने ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त बिजली, सिंचाई के लिए 18 घंटे आपूर्ति, लंबित बिल माफी, सरकारी स्कूलों को मजबूत करने, शिक्षकों की कमी दूर करने, सांप्रदायिक हिंसा रोकने, झूठे मुकदमे वापस लेने, आलू निर्यात नीति लागू करने और कोल्डस्टोरेज में भंडारण पर सब्सिडी देने की मांग की।

सहायक पुलिस आयुक्त छत्ता पियूष कांत राय को किसानों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। तिरंगा यात्रा में कृपाल सिंह, नत्थू सिंह धाकरे, महानगर अध्यक्ष मनीष वर्मा, तांतीराम जादौन, एमपी उपाध्याय, श्याम सिंह, ब्लाक अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, कीर्ति राम, रामेश्वर, मनीष पंडित, श्याम सिंह सहित कई किसान शामिल रहे।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

Exit mobile version