मथुरा। थाना कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मु0अ0सं0 181/2025 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120बी भादवि में वांछित अभियुक्त जोगेन्द्र सिंह पुत्र सुरेश सिंह, हाल तैनात सीनियर कस्टूमर सर्विस एक्जीक्यूटिव/ज्वाइंट कस्टोडियन/ब्रांच मैनेजर मुथूट फिनकार्प लिमिटेड शाखा अपर्णा टावर, को मुखबिर की सूचना पर 28 अगस्त को शाम करीब 5:30 बजे गिरफ्तार किया गया। मुकदमे में आरोप था कि शाखा में गिरवी रखे गए आभूषणों की जगह नकली आभूषण रखे गए। पुलिस टीम में निरीक्षक सुनील कुमार, उ0नि0 विजय कुमार, उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह व हे0का0 मुकेश सविता शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version