मथुरा।रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल, मथुरा में राष्ट्रीय खेल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने हॉकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद जी को स्मरण करते हुए उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार शर्मा, उप-प्रधानाचार्य श्री प्रभात सिंह, डॉ. सुप्रिया शर्मा एवं खेल विभाग के समस्त शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।

बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में कक्षा 7 (G-1) विजेता तथा 7 (G-2) उपविजेता रही। कक्षा 8 (G-1) ने विजेता का स्थान प्राप्त किया, जबकि 8 (G-2) उपविजेता बनी। कक्षा 9 (G-1) विजेता तथा 9 (G-2) उपविजेता रही। टैग ऑफ वार में कक्षा 9 (G-1) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और 9 (G-2) उपविजेता रही। कक्षा 10 में G-2 विजेता तथा G-1 उपविजेता बनी। कबड्डी में कक्षा 11 विज्ञान वर्ग विजेता तथा कॉमर्स व कला वर्ग उपविजेता रहे। वॉलीबॉल में कक्षा 12 कॉमर्स एवं कला वर्ग ने विजेता तथा विज्ञान वर्ग ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग में टैग ऑफ वार के अंतर्गत कक्षा 12 विज्ञान, कक्षा 11 कॉमर्स, कक्षा 10 टैगोर हाउस, कक्षा 9 टैगोर, कक्षा 8 टैगोर तथा कक्षा 7 टैगोर विजेता रहे। ओवरऑल प्रतियोगिता में टैगोर हाउस ने विजय पताका फहराई। वहीं, गांधी सदन ने कक्षा 7, 8 व 10 में तथा नेहरू सदन ने कक्षा 9 में उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर खेल विभाग के अध्यापक श्री जे.पी. कुशवाहा ने मेजर ध्यानचंद जी के प्रेरणादायी जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को खेलों से जुड़े मूल्य बताए। निर्णायक की भूमिका श्री जे.पी. कुशवाहा एवं श्री गौरव शर्मा ने निभाई। कार्यक्रम के सफल संचालन में समन्वयक मंडल से श्री श्यामशीष राय, शुभम कुमार, उमाशंकर गौतम, हिमेश सारस्वत, लक्ष्मी रावत, विनीता शर्मा, शैलेंद्र झा, प्रशांत कुमार, धारनी शर्मा, सिमरन अरोड़ा, रामगोपाल चौधरी, मनीष भारद्वाज तथा हेमेंद्र प्रताप सिंह सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अध्यापकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर खेलों की ऊर्जा और उल्लास से गूंज उठा।