फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद निवासी एक किशोरी को मुंबई में गलत धंधे में धकेलने का उसके परिजनों द्वारा प्रयास किया गया। इस संदर्भ में मुंबई के एक अधिवक्ता ने पहले मुंबई के एक थाना में बाद में फतेहाबाद थाने में आकर इसकी शिकायत की है। फतेहाबाद थाने में शनिवार दिन भर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद का एक परिवार मुंबई में रहता है, उनकी एक किशोरी को परिजनों द्वारा गलत धंधे में डालने का प्रयास किया गया इसका आरोप किशोरी द्वारा लगाया गया तथा किशोरी ने अपनी महिला मित्र जो कि मुंबई में एक अधिवक्ता है, उससे शिकायत की। इसके बाद अधिवक्ता ने इसकी शिकायत मुंबई के संबंधित थाने में दर्ज कराई थाने की पुलिस ने किशोरी एवं उसके परिजनों को थाने में बुलाया। परंतु रातों रात किशोरी को लेकर परिजन फतेहाबाद भाग आए।
किशोरी ने फतेहाबाद से एक बार फिर उसे अपनी महिला मित्र एवं अधिवक्ता को फोन कर अपनी वास्तविकता बताई। इसके बाद अधिवक्ता ने शुक्रवार को मुंबई से आगरा पहुंचकर डीसीपी आगरा अली अब्बास से संपर्क किया । इस दौरान उन्होंने उक्त अधिवक्ता को एसीपी फतेहाबाद अनिल कुमार सिंह के पास भेजा वहां से शनिवार सुबह अधिवक्ता थाना फतेहाबाद पहुंची तथा उन्होंने किशोरी को गलत धंधे में डाले जाने के प्रयास के बारे में जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई तथा महिला अधिवक्ता को लेकर फतेहाबाद के एक मोहल्ले में रहने वाली उस किशोरी एवं उसके परिजनों से मिले, बाद में पुलिस ने उन्हें थाने आने को कहा इस पर महिला अधिवक्ता ने पुलिसकर्मियों से किशोरी को तुरंत थाने बुलाने का आग्रह किया तथा कहा कि किशोरी की परिजन उसे कहीं दूसरी जगह भेज सकते हैं अथवा उसको धमका सकते हैं। इसके बाद किशोरी को परिजनों समय थाने बुलाया गया जहां पूरे दिन तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा परंतु कोई भी नतीजा नहीं निकला। महिला अधिवक्ता का कहना था कि पुलिस किशोरी के मामले में मदद करें जिससे किशोरी को गलीज धंधे में उतारे जाने से रोका जा सके।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





