आगरा: फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार चाहर के अथक प्रयासों से रुनकता स्थित प्राचीन रेणुका धाम शनिदेव मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग के चौड़ीकरण के लिए बड़ी स्वीकृति मिली है। एनएच-2 से मंदिर तक करीब 2.1 किलोमीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण और निर्माण के लिए 1 करोड़ 77 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। यह स्वीकृति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद से प्राप्त हुई है।
कार्य लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा कराया जाएगा। लंबे समय से जर्जर और संकरे मार्ग के कारण श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही थी। क्षेत्रवासियों की लंबित मांग अब पूरी हो गई है।
इस विकास से क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। मंदिर दर्शन के लिए आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। साथ ही दाऊजी मंदिर जाने का रास्ता भी छोटा व सुविधाजनक हो जाएगा, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
सांसद राजकुमार चाहर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास और धार्मिक स्थलों की बेहतर कनेक्टिविटी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।





