फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम थोक चाचीपुरा निवासी एक महिला का फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को प्रसव किया गया। प्रसव के बाद स्टाफ द्वारा उसे छुट्टी दे दी गई। घर पहुंच कर बुधवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों उसे लेकर एक बार फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया। आगरा में उपचार के दौरान प्रसूता की मौत हो गई प्रसूता के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के थोक चाचीपुरा निवासी सुनील की 27 वर्षीय पत्नी वर्षा को मंगलवार को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजनों ने फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे उसने एक पुत्र को जन्म दिया। वर्षा के पति सुनील के मुताबिक अस्पताल के स्टाफ द्वारा प्रसूता को छुट्टी दे दी गई।

इसके बाद परिजनों से अपने घर ले आए। बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे उसकी तबीयत बिगड़ गई । घबराहट और ब्लीडिंग होने के बाद परिजन उसे लेकर फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर दौड़े, जहां स्थानीय स्तर पर चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया तथा एंबुलेंस सेवा से आगरा रेफर कर दिया ।
आगरा के महिला चिकित्सालय में बुधवार शाम उपचार के दौरान वर्षा ने दम तोड़ दिया । परिजनों ने फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में अधीक्षक डॉक्टर उदय प्रताप सिंह रावल का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कराई जाएगी।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता






