मुरैना/मप्र: पुलिस अधीक्षक मुरैना श्री समीर सौरभ (भापुसे) द्वारा सायबर अपराधों की रोकथाम एवं आमजन को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष अभियान संचालित कर जिले के रामरत थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना श्री सुरेन्द्र पाल सिंह डावर के मार्गदर्शन में कार्य, निरी. नेहा शर्मा, थाना प्रभारी महिला थाना एवं उनकी टीम द्वारा पुलिस पेट्रोल पंप पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आज दिनांक 12 जनवरी 2026 को कार्य निरी. नेहा शर्मा के नेतृत्व में टी.एस.एस. विद्यालय, मुरैना के छात्र-छात्राओं द्वारा पुलिस पेट्रोल पम्प, मुरैना परिसर में सायबर सुरक्षा, सायबर अपराध, सायबर फ्रॉड, महिला संबंधी अपराध एवं उनसे बचाव के उपायों तथा नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के विषय में जनजागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से आमजन को सायबर अपराधों से सतर्क रहने, ऑनलाइन ठगी से बचाव, महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं नशे के दुष्परिणागों आदि के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों को पुलिस अधिकारियों द्वारा सुरक्षित व्यवहार अपनाने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के साथ-साथ डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन फ्रॉड जैसे अनजानी लिंक्स पर क्लिक न करना, लुभावने एवं आकर्षक दिखने वाले ऑफर्स की सत्यता की जानकारी जाने बिना किसी प्रकार का कोई लेन-देन न करने, अननॉन सोर्स से एपीके सॉफ्टवेयर डाउनलोड न करने एवं किसी भी प्रकार का सायबर फ्रॉड होने पर उसकी सूचना तत्काल सायबर हैल्पलाइन नंबर 1930 आदि अथवा सायबर हैल्पलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर किये जाने आदि के सबंध में अवगत कराया गया।
- रिपोर्ट – जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान





