मुरैना/मप्र: जिले के कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने सोमवार को जीवाजीगंज मार्केटिंग सोसायटी के खाद वितरण केंद्र पर अचानक छापेमारी की। रबी फसल सीजन में खाद की डिमांड को देखते हुए कलेक्टर ने POS मशीन से स्टॉक और वितरण की लाइव चेकिंग की। किसान लाइन में लगे रहें तो खाद बांटते रहो – ये सख्त हिदायत दी गई!
निरीक्षण में SDM मुरैना बी.एस. कुशवाह, उप संचालक कृषि अनंत सडैया और सोसायटी स्टाफ मौजूद रहे। कलेक्टर ने किसानों की भू-अधिकार पुस्तिकाएं खंगालीं और बोले – “खाद सिर्फ रिकॉर्डेड जमीन के हिसाब से दो, कोई गड़बड़ नहीं!” असली जरूरत के मुताबिक भरपूर सप्लाई हो, कोई किसान परेशान न हो।

बड़ी राहत की खबर: लंबी लाइनों से बचाने के लिए दो POS मशीनें लगवाने के आदेश! दो काउंटर चालू होंगे, स्पीड दोगुनी। POS और पूरी सिस्टम की जांच कर तुरंत सुधार के निर्देश। किसान भाइयों, अब खाद लेना आसान!
यह कदम जिले में खाद संकट की शिकायतों पर लगाम लगाएगा। कृषि विभाग अलर्ट, आने वाले दिनों में और सेंटरों पर चेकिंग संभव। किसानों से अपील: भू-पुस्तिका साथ लेकर आएं, जल्दी खाद पाएं।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान






