रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा: गरीब व जरूरतमंद परिवारों को राहत देते हुए फतेहाबाद क्षेत्र में जल्द ही एक भव्य बारातघर का निर्माण कराया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 1.40 लाख रुपए खर्च होंगे। बारातघर का निर्माण एक बीघा दस विश्वा भूमि में किया जाएगा। यह जानकारी क्षेत्रीय विधायक छोटेलाल वर्मा ने शनिवार को तहसील फतेहाबाद में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान दी।
विधायक वर्मा ने बताया कि यह बारातघर गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा। यहां वे अपनी बेटियों की शादी जैसे पवित्र कार्य बिना किसी आर्थिक दबाव के कर सकेंगे। निर्माण कार्य के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश की जा रही है, जैसे ही जमीन चिन्हित हो जाएगी, निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा।
स्थानीय जनता ने जताया आभार
क्षेत्रीय जनता ने इस पहल पर खुशी जाहिर करते हुए विधायक का आभार प्रकट किया और कहा कि इससे समाज के उन वर्गों को सीधा लाभ मिलेगा, जो महंगे विवाह स्थलों का खर्च नहीं उठा सकते।
तैयारी में जुटा प्रशासन
एसडीएम स्वाति शर्मा ने बताया कि भूमि चयन की प्रक्रिया चालू कर दी गई है।जल्द ही प्रस्ताव पारित कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।