मथुरा। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में जनपद मथुरा की पांच विधानसभा क्षेत्रों में मंडल/जनपद स्तरीय विधायक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 18 से 22 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, बैडमिंटन युगल, जूडो, वेटलिफ्टिंग सहित अन्य खेलों के मुकाबले कराए जाएंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार 18 दिसंबर को मांट विधानसभा क्षेत्र में मिनी ग्रामीण स्टेडियम मांट में प्रतियोगिता होगी। 20 दिसंबर को बलदेव विधानसभा क्षेत्र में एनसीआरओ इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। वहीं 21 दिसंबर को मथुरा विधानसभा क्षेत्र में गणेश्वर चंद्र स्टेडियम मथुरा तथा गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र में सिद्धि विनायक महाविद्यालय गोवर्धन में प्रतियोगिताएं होंगी। 22 दिसंबर को छाता विधानसभा क्षेत्र में डीएनपीएस कॉलेज छाता में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी पोर्टल पर पंजीकरण कर खेल सूची के अनुसार निर्धारित तिथि से पूर्व अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता स्थल पर पहचान पत्र एवं आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ प्रातः 8 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

अधिक जानकारी के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।





