फतेहाबाद/आगरा। क्षेत्रीय विधायक छोटेलाल वर्मा ने शनिवार शाम एसडीएम स्वाति शर्मा के साथ फतेहाबाद तहसील क्षेत्र की दो गौशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीमार गोवंशों को स्वस्थ पशुओं से अलग रखने के निर्देश दिए।

विधायक वर्मा, एसडीएम स्वाति शर्मा और तहसीलदार बब्लेश कुमार सहित कई अधिकारी सबसे पहले कोलार कला स्थित गौशाला पहुंचे। यहां व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। विधायक ने गौपूजन भी किया और केयरटेकर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके बाद टीम धनौला कला की गौशाला पहुंची। निरीक्षण के दौरान वहां कुछ गोवंश जीपीका रोग से पीड़ित पाए गए। इस पर विधायक ने पशु चिकित्सक को तत्काल बीमार पशुओं का उपचार करने और केयरटेकर को उन्हें स्वस्थ गोवंशों से दूर रखने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट – संवाददाता फतेहाबाद

error: Content is protected !!
Exit mobile version