मथुरा।अखिल भारतीय समता फाउंडेशन एवं महात्मा ज्योतिबा फूले विकास समिति मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार दोपहर 1 बजे लक्ष्मण आनंद के नेतृत्व में एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन देश व प्रदेश में भाजपा शासित राज्यों में हो रहे भेदभाव, जातिवाद, उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार एवं सांप्रदायिकता के विरोध में किया गया।

राजकीय छात्रावास से उप जिलाधिकारी मांट राघवेंद्र शर्मा को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों ने गगनभेदी नारे लगाते हुए संविधान एवं बहुजन महापुरुषों के अपमान के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की।

इस दौरान रमेश सैनी (अध्यक्ष, महात्मा ज्योतिबा फूले विकास समिति) एवं डॉ. राजेंद्र प्रसाद लोधी ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। समाज के कमजोर वर्गों, पिछड़े, अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक समाज के लोगों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।

अजय सनवाल एवं सिद्धांत भाटिया ने रायबरेली, मध्यप्रदेश और हरियाणा में हाल के अत्याचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन घटनाओं से स्पष्ट है कि दोषियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने सभी घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

वहीं चित्रसेन मौर्य एवं लुकेश कुमार राही ने कहा कि कुछ सांप्रदायिक धार्मिक बाबा और कथित बुद्धिजीवी संविधान पर हमला कर समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों पर शीघ्र कार्रवाई न हुई तो देश की सामाजिक एकता पर संकट उत्पन्न होगा।

प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही जातीय भेदभाव, बलात्कार और कानून व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं किया गया तो संगठन अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर लक्ष्मण आनंद, पवन चतुर्वेदी (प्रवक्ता, भारतीय किसान यूनियन), भगवानदास निषाद, डॉ. अरुण कुमार, एड. अभिषेक, जितेंद्र कुमार, हरेंद्र कुमार, सी.वी. विकल, राज गब्बर, अंकित सागर, आकाश बाबू, विष्णु सैनी, राहुल वर्मा, संतोष सैनी, कृष्ण कुमार, सुमित कुमार, सागर, संजय यादव सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version