फतेहाबाद/आगरा: मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर विधायक छोटेलाल वर्मा ने क्षेत्र के वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनकी अमर शहादत को नमन किया।

विधायक वर्मा सबसे पहले स्वर्गीय शहीद बबलू पुत्र छोटेलाल, निवासी ग्राम पोखर पांडेय के आवास पर पहुँचे। वहाँ उन्होंने शहीद बबलू के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।

इसके पश्चात विधायक ने स्वर्गीय शहीद गिरिराज किशोर गुर्जर पुत्र छोटेलाल गुर्जर, निवासी ग्राम भलोखरा, फतेहाबाद, के घर जाकर भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले ऐसे वीर सपूत समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।

विधायक वर्मा ने कहा कि शहीद कभी मरते नहीं, वे सदैव हमारे हृदयों में जीवित रहते हैं। पुलिस स्मृति दिवस हमें उनके बलिदान को याद दिलाता है और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर राजेश कुशवाहा, विधायक पुत्र महेन्द्र वर्मा, तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने दोनों शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version