फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम निबोहरा में मंगलवार को विधायक छोटेलाल वर्मा ने पहुंचकर ग्रामीणों के बीच एसआईआर फॉर्म को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने एसआईआर फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर से बढ़ाकर अब 11 दिसंबर कर दी है।
विधायक वर्मा ने ग्रामीणों से अपील की कि वे समय रहते एसआईआर फॉर्म भरकर सरकार व निर्वाचन आयोग के अभियान में शत-प्रतिशत सहयोग दें। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को फॉर्म भरने की प्रक्रिया समझाई और अधिक से अधिक ग्रामीणों को अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
अभियान के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हुए।
संवाददाता- सुशील गुप्ता





