आगरा। फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के भतीजे शिशु की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना ने क्षेत्र में गहरी सनसनी फैला दी है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिससे तरह–तरह की चर्चाएं हैं।
परिजनों के अनुसार आज शिशु की अचानक तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार शोक में डूबा है और इस समय किसी भी तरह की चर्चा करने की स्थिति में नहीं है।शिशु की मौत की खबर सामने आते ही राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल बढ़ गई है।
क्षेत्रीय लोग भी स्तब्ध हैं, क्योंकि वह परिवार का बेहद शांत और मिलनसार सदस्य माना जाता था। मौत के कारणों को लेकर अभी भी गहरा भ्रम बना हुआ है । इस अचानक हुई त्रासदी से विधायक बाबूलाल का परिवार सदमे में है। घर में मातम का माहौल है और रिश्तेदारों तथा समर्थकों का परिवार के यहां पहुंचना जारी है।





