📍समाचार सार:
अकोला के राजकीय कृषि बीज भंडार में मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के तहत किसानों को संकुल बाजरा की मिनी किट निःशुल्क वितरित की गई। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य सहदेव, कृषि सलाहकार सलीम अली खां सहित कई अधिकारी व बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट 🔹 दिलशाद समीर
अकोला/आगरा। राजकीय कृषि बीज भंडार, अकोला में मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के तहत स्थानीय किसानों को संकुल बाजरा की मिनी किट निःशुल्क वितरित की गई। यह वितरण क्षेत्र पंचायत सदस्य सहदेव की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कृषि सलाहकार सलीम अली खां ने किसानों को संकुल बाजरा की खेती के लाभ बताते हुए उन्हें इसके उत्पादन हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पोषणयुक्त मिलेट्स की खेती किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है।
बीज वितरण कार्यक्रम में तकनीकी सहायक सच्चिदानंद दुबे, सहायक विकास कृषि रक्षा अधिकारी विवेक गोयल, बीज भंडार प्रभारी प्रशांत चाहर, कमल बिहारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कृषक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य बाजरा जैसी परंपरागत फसलों को पुनर्जीवित कर किसानों को उन्नत कृषि की ओर प्रेरित करना रहा।
—