खेरागढ़/आगरा। “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू तथा अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रज़ा के दिशा-निर्देशन में कस्बे के प्रमुख चौराहों और विद्यालयों में स्वच्छता जागरूकता से जुड़े नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। भूमि फाउंडेशन की IEC टीम और नगर पंचायत कर्मियों ने मिलकर कार्यक्रम को क्रियान्वित किया।

नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने मंचन के माध्यम से जनता को समझाया कि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा-कचरा फेंकना न केवल शहर की सुंदरता को बिगाड़ता है बल्कि रोगों को भी जन्म देता है। पान, गुटखा और तंबाकू खाकर सड़क, दीवार या नालियों में थूकना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया। लोगों से अपील की गई कि थूकदान या डस्टबिन का ही उपयोग करें।

टीम ने कचरा निस्तारण की सही प्रक्रिया को भी सरल भाषा में समझाया—गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग पात्रों में रखने तथा कचरा वाहन में निर्धारित डिब्बों में डालने की अपील की गई। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि यदि प्रत्येक नागरिक अपने घर से शुरुआत करे तो पूरा नगर स्वच्छ और सुंदर बन सकता है।

विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान छात्र-छात्राओं ने कलाकारों से सवाल भी पूछे और स्वच्छता नियम अपनाने का संकल्प लिया। चौराहों पर उपस्थित दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने भी कचरा अलग करने और सड़क पर थूकना न करने की बात मानी।

अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्व भी है। अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रज़ा ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और कचरा वाहनों के माध्यम से डोर-टू-डोर कलेक्शन को और मजबूत किया जा रहा है।

स्थानीय नागरिकों ने नुक्कड़ नाटक की सराहना करते हुए इसे सार्थक पहल बताया और नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग का आश्वासन दिया।

  • रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर
Exit mobile version