फतेहाबाद/आगरा। वन विभाग फतेहाबाद में तैनात वनरक्षक और उसके साथियों पर गस्त के दौरान खनन माफिया द्वारा हमला किया गया। इस दौरान वनरक्षक की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग फतेहाबाद रेंज में वनरक्षक के पद पर तैनात धर्मेंद्र 24 सितंबर की रात्रि करीब सभा 12:00 बजे अपनी भरापुर बीट पर अपने साथियों जितेंद्र सिंह और दुशासन के साथ ग्रस्त करने तथा अवैध खनन की रोकथाम के लिए जा रहे थे । इसी बीच आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के भरापुर पुलिया से बालू से भरा हुआ एक ट्रैक्टर निकलता देखा तो अपने सरकारी वाहन से उसे ट्रैक्टर का पीछा किया। जब वह पीछा कर रहे थे तभी एक काले रंग की बजाज पल्सर बाइक पर बैठे दो व्यक्तियों ने उनके साथ गाली-गलौज की तथा उनके वाहन पर पत्थर मारा। जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई।

बाद में मोटरसाइकिल का पीछा किया गया परंतु आरोपी भाग गए ।इस दौरान वन विभाग के मुखबिर की सूचना पर उनके नाम प्रकाश में आए।जिनमे हरिशंकर पुत्र गंगाराम उर्फ मच्छर निवासी भोलपुरा थाना फतेहाबाद उक्त आरोपी ट्रैक्टर ट्राली द्वारा जंगलों एवं ग्राम समाज के बीहड़ से अवैध खनन करता है। साथ ही राजेश और राजकुमार पुत्र गढ़ समर सिंह निवासी भोलपुरा अवैध खनन में खनन माफिया को लोकेशन देते हैं। धर्मेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26,41, 42 ,52, 63, 65,77 एवं भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों से गाली गलौज ,राजकीय वाहन को नुकसान, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के अपराध में मामला दर्ज कर लिया है।

  • संवाददाता  – फतेहाबाद
Exit mobile version