कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के मुख्य आतिथ्य में होगा कार्यक्रम 

मुरैना। मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग के तत्त्वावधान में ज़िला अदब गोशा मुरैना के द्वारा सिलसिला के तहत महान स्वतंत्रता सेनानियों पंडित राम प्रसाद बिस्मिल एवं अशफ़ाक़ उल्लाह ख़ां स्मृति प्रसंग एवं रचना पाठ का आयोजन 19 दिसंबर 2025 को शाम 4:00 बजे से पुरातत्व संग्रहालय, मुरैना में ज़िला समन्वयक फ़हीम अहमद के सहयोग से किया जाएगा। 

उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी के अनुसार उर्दू अकादमी द्वारा सिलसिला के तहत प्रदेश के सभी ज़िलों में काव्य, साहित्यिक एवं सांगीतिक गोष्ठियां आयोजित की जा रही है। इस वर्ष ज़िलावार सिलसिला एवं तलाशे जौहर कार्यक्रम उन ज़िलों के दिवंगत रचनाकारों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित किये गए हैं। अकादमी द्वारा प्रदेश के समस्त ज़िलों में अपने समन्वयकों के माध्यम से ऐसी हस्तियों के नाम ढूंढ कर उनकी स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

इस कड़ी में एक कार्यक्रम मुरैना में आयोजित हो रहा है जिसमें मुरैना ज़िले के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों, तहसीलों एवं बस्तियों के ऐसे स्थापित शायर एवं साहित्यकार अपनी प्रस्तुति देंगे जिन्हें अकादमी के मंचों पर प्रस्तुति का कम अवसर मिला है। 

मुरैना ज़िले के समन्वयक फ़हीम अहमद ने बताया कि सिलसिला के तहत शाम 4:00 बजे स्मृति प्रसंग एवं रचना पाठ का आयोजन होगा जिसमें महान स्वतंत्रता सेनानियों पंडित राम प्रसाद बिस्मिल एवं अशफ़ाक़ उल्लाह खां के व्यक्तित्व एवं कारनामों पर विशिष्ट वक्ता जाफ़र बेग चर्चा कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुरैना ज़िला कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ उपस्थित रहेंगे। रचना पाठ में जो शायर एवं साहित्यकार अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे उनमें प्रहलाद सिंह सिकरवार, अमित ख़ान चितवन, मनोज शर्मा,रामअवतार शर्मा, मुश्ताक़ अली संजेश शर्मा,रामरूप तोमर, विकल फ़र्रुख़ाबादी, अब्दुल रहमान अब्बासी, ललिता दीक्षित दीप, संध्या गर्ग, संतोष शर्मा, रवि तोमर के नाम शामिल हैं।

कार्यक्रम का संचालन प्रहलाद सिंह सिकरवार द्वारा किया जाएगा।

डॉ. नुसरत मेहदी ने मुरैना के सभी साहित्य एवं कला प्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है

 

जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version