• गोविन्द पाराशर– संवाददाता आगरा

खेरागढ़/आगरा।  युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में मंडी समिति खेरागढ़ के खेल मैदान पर आयोजित विधानसभा स्तरीय विधायक खेल स्पर्धा पूरे उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक भगवान सिंह कुशवाहा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत पौनिया ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के साथ ही मैदान तालियों की गड़गड़ाहट और खिलाड़ियों के उत्साह से गूंज उठा।

खेल स्पर्धा में जगनेर, खेरागढ़ और सैया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी और कुश्ती जैसी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में दर्शक और खेल प्रेमी मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि सरकार युवाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि खेरागढ़ क्षेत्र में मिनी स्टेडियम की मांग को विधानसभा में उठाया जा चुका है और फतेहपुर सीकरी सांसद को भी इससे अवगत कराया गया है। आने वाले समय में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
प्रतियोगिता के परिणाम

🔹एथलेटिक्स 100 मीटर दौड़ में सब जूनियर बालिका वर्ग में कृष्णा, जूनियर बालिका वर्ग में राखी एवं तेजस्विनी विजेता रहीं।
🔹बालक वर्ग में जूनियर 100 मीटर में अजय, 200 मीटर में मोहित और 400 मीटर में ललित प्रथम स्थान पर रहे।
🔹सब जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर में सुमित तथा 800 मीटर में सचिन विजेता बने।
🔹सीनियर वर्ग में 100 मीटर एवं 200 मीटर में रोहित कुमार, जबकि 400 मीटर में दशरथ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

खेल प्रतियोगिताओं में सब जूनियर बालिका वर्ग वॉलीबॉल में एचआईएस टीम, जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में डिजिटल इंटरनेशनल स्कूल, और सीनियर बालक वर्ग वॉलीबॉल में बेरी चाहर टीम प्रथम रही।
🔹कुश्ती प्रतियोगिता में 45 किग्रा सब जूनियर बालक वर्ग में देव, 51 किग्रा वर्ग में शिवकुमार तथा 65 किग्रा जूनियर वर्ग में रवि ने जीत दर्ज की।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी खेरागढ़ ऋषि राव, खंड विकास अधिकारी किशन दोहरे, खंड विकास अधिकारी खेरागढ़ सुष्मिता यादव, सांसद प्रतिनिधि अनिल चाहर, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदोरिया, संतोष सिकरवार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हरिओम रावत, दिनेश गोयल, मातेंद्र धाकरे, सहदेव शर्मा, प्रमोद कुशवाह, कपिल जिंदल, सरपंच सोबरन कुशवाह, देवेंद्र वर्मा, चेयरमैन सुधीर गर्ग, ब्लॉक प्रमुख जगनेर वीरेंद्र तोमर, जिला अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन विष्णु सिकरवार, ब्लॉक प्रमुख सैया श्रीकांत त्यागी, मनोज प्रधान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुकेश परमार, पदम तोमर, शिवकुमार, केशव प्रधान, माधव गर्ग, नवीन राजावत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र निमेष ने किया, जबकि आयोजन का संयोजन बी.ओ. रवि कुमार एवं सुरेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
विधायक खेल स्पर्धा ने ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं को नई पहचान दी और युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन व खेल भावना को और अधिक सशक्त किया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version