🔹 दिलशाद समीर संवाददाता

फतेहपुर सीकरी/आगरा । समाज के संगठन और एकजुटता को लेकर अखिल भारतीय जाट महासभा के जिलाअध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर ने फतेहपुर सीकरी से प्रमेंद्र फौजदार व निपुण चौधरी को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

अखिल भारतीय जाट महासभा के जिलाअध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर ने बताया कि नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष प्रमेंद्र फौजदार ने समाज के संगठन,गरीब कन्याओ के विवाह व शिक्षा में अग्रणी भूमिका निभाई है इसी को देखते ही उन्हें जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप गई है ।

प्रमेंद्र फौजदार व निपुण चौधरी को महानगर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह , मंडल अध्यक्ष मेघराज सिंह सोलंकी ,महानगर मंत्री भारत सिंह कुंतल , महोला पहलवान , वीरेंद्र सिंह, यदुवीर माहुरा ,आदित्य फौजदार, रामवीर भगोर , राजेंद्र सरपंच , सुनील सरपंच आदि ने हर्ष व्यक्त किया है ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version