फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद विकासखंड की ग्राम पंचायत चमरौली के प्रधान पति राधा मोहन पुत्र परम सिंह के साथ 23 सितंबर को खंड विकास कार्यालय की बैठक के बाद एक सफाई कर्मचारी से विवाद हो गया। इस दौरान प्रधान ने सफाई कर्मचारी पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले की तहरीर प्रधान पति द्वारा थाना फतेहाबाद में दी गई थी।
बुधवार को बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान खंड विकास कार्यालय पर एकत्रित हुए तथा उन्होंने एक बैठक की। बाद में एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंप कर आरोपी सफाई कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।
इस दौरान प्रधान पति राधा मोहन का कहना है की पूरी घटना खंड विकास कार्यालय के परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अब ऐसे सफाई कर्मचारी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





