रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा । फतेहाबाद के ग्राम रसीलपुर में बन रहे एमआरएफ प्लांट में बेड बेस्ट कंपोस्टिंग की जांच कराये जाने के लिए शनिवार को सभी सभासदों ने अधिशासी अधिकारी डीएस वर्मा को एक ज्ञापन सौंप पर जांच कराए जाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के ग्राम रसीलपुर में नगर पंचायत द्वारा कस्बे के कूड़े को एकत्रित करने के लिए एमआरएफ प्लांट बनाया जा रहा है । इसकी जांच कराने को लेकर नगर पंचायत के सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी डीएस वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान करतार सिंह, जोगेंद्र सिंह गुर्जर, मोहन सिंह,दीपक पोद्दार, सचिन सभासद प्रतिनिधि, तुलसी निहारिया, अजय तिवारी, सुभाष वर्मा सभासद पति, सुरेन्द्र सिंह सभासद प्रतिनिधि, चंन्द्रभान,छुटैल बघेल सभासद पति,अंगद सिंह सभासद प्रतिनिधि मौजूद रहे।
_________