
सड़क बनवाने के लिए उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन…!
झाँसी के बंगरा विकासखंड बंगरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम मगरवारा में आज जन अधिकार पार्टी के बैनर तले उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर को ज्ञापन दिया,

मगरवारा के खिरक मंजूवारा छीगेवारा में जब से देश आजाद हुआ तब से लेकर आज तक कोई पक्की सड़क नहीं बनी है पिछले दिनों वीडियो वायरल में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर चारपाई से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा लाना पड़ा इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हुआ था आज गुरुवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बुंदेलखंड प्रभारी कालीचरण कुशवाहा ने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम उच्च अधिकारियों को भी ज्ञापन और धरने के माध्यम से भी सड़क निर्माण की आवाज को उठाएंगे..!




