फतेहाबाद/आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने अपनी लंबित मांगों और पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए समस्त उत्तर प्रदेश में जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशन में यह ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसी क्रम में जिला आगरा में जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार के नेतृत्व में यह अभियान शुक्रवार 12 दिसम्बर, को पूरे जोर-शोर से शुरू हो गया है।

जानकारी के अनुसार पत्रकारों की सुरक्षा, मानदेय, मान्यता, संसाधन उपलब्ध कराए जाने तथा फर्जी मुकदमों से सुरक्षा जैसी प्रमुख मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम यह महत्वपूर्ण ज्ञापन क्षेत्रीय विधायकों को दिए जा रहे हैं. संगठन का कहना है कि अब पत्रकारों की आवाज़ को अनसुना नहीं किया जा सकता।

इस कार्यक्रम के तहत फतेहाबाद तहसील अध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में फतेहाबाद विधायक छोटेलाल वर्मा को ज्ञापन दिया गया. इस अवसर पर विधायक छोटेलाल वर्मा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा जो ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया गया है. उसमें ग्रामीण पत्रकारों की मांग जायज है. हम जिले के सभी विधायक इस ज्ञापन को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र में भी पत्रकारों को सुविधा मिल सके।

इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष मनोज शर्मा, मुन्नालाल शर्मा, सुशील गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता, श्याम शर्मा, प्रदीप कुमार, अभिषेक वर्मा, दुश्यंत शर्मा, राम वर्मा, योगेश शर्मा, कमल चौहान,सभाजीत वर्मा, वीरेंन्द्र वर्मा मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version