फतेहाबाद/आगरा: शारदीय नवरात्र के साथ सातवें दिन सप्तम कालरात्रि की पूजा अर्चना की गई इस दौरान फतेहाबाद के हनुमान नमंदिर में सजाए गए मां दुर्गा के पंडाल में महिला मंडल फतेहाबाद द्वारा सप्तम कालरात्रि की आराधना करते हुए डांडिया नृत्य किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही रेनू संजय अनवारिया ने कहा पौराणिक कथा के अनुसार, देवी दुर्गा और महिषासुर के बीच युद्ध 9 दिनों तक चला था, और 10वें दिन महिषासुर का वध हुआ था, जिसके बाद विजयदशमी मनाई जाती है। हनुमान मंदिर बाह रोड पर जय मां अंबे क्लब के द्वारा बहुत ही सुंदर और मनमोहक मैया की स्थापना की गई हैl
इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती रेनू संजय अनवरिया की अध्यक्षता में फतेहाबाद महिला मंडल की बहनों ने हनुमान बाबा मंदिर पर जाकर मैया के भजन, जगराता आदि सभी बहनों ने गाई lसब बहनों और बेटियों ने मिलकर गरवा, डांडिया नृत्य कियाl सभी ने बहुत ही आनंद लियाl सभी बहनों ने मैया की आरती कीl सभी भक्तों को हलवा और चना का प्रसाद वितरण किया गयाl
इस अवसर पर रेनू गुप्ता मीना गुप्ता, ममता गुप्ता, अर्चना गुप्ता, रिंकी गुप्ता, रजनी गुप्ता, पूनम गुप्ता, प्रीति गुप्ता, पूनम दोनेरिया, सीमा गुड़े, अंजू गुप्ता, रिंकी गोलस, सुनीता गुप्ता, अंजली गुप्ता, आशा गुप्ता, अंजू गुप्ता, कंचन गुप्ता आदि बहने उपस्थित रहीl
- संवाददाता – फतेहाबाद