करीब 3,000 करोड़ के निवेश और लगभग तीन लाख नए रोज़गारों के सृजन की संभावनाएं

आगरा। भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद (DCFLI) का चेयरमैन नियुक्त किए जाने के बाद पूरन डावर ने इंडस्ट्री के समग्र विकास की दिशा में सक्रिय कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रधान कार्यालय में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह से मुलाकात की।


इस महत्वपूर्ण बैठक में यीडा द्वारा सेक्टर-8, जेवर (जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पूर्वी गेट) पर 100 एकड़ भूमि मेगा लेदर क्लस्टर के लिए आवंटित की गई है। इस संबंध में (लेटर ऑफ इंटेंट) भी तत्काल जारी किया गया। यह ज़मीन थोक दर 9,775 प्रति वर्गमीटर पर दी गई है। पार्क के लिए अगले दो माह में भूमि का कब्जा उपलब्ध कराया जाएगा।

इस मेगा लेदर व फुटवियर पार्क में उद्योगों के साथ-साथ सभी आवश्यक सुविधाएं, कर्मचारियों के लिए आवास, सामुदायिक सेवाएं और सामग्री प्रबंधन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से करीब 3,000 करोड़ के निवेश और लगभग तीन लाख नए रोज़गारों के सृजन की संभावनाएं हैं।

अब इस परियोजना को साकार रूप देने के लिए इन्वेस्ट यूपी से मूल्यांकन प्राप्त करना आवश्यक है, ताकि यूपी फुटवियर नीति के अंतर्गत दी जाने वाली भूमि सब्सिडी सहित अन्य प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ उठाया जा सके। साथ ही, केंद्र सरकार की मेगा लेदर क्लस्टर नीति के अंतर्गत भी यह परियोजना उपयुक्त प्रतीत होती है, जो इस विकास को और मजबूती प्रदान करेगी।

पूरन डावर ने इस ऐतिहासिक पहल के लिए सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह क्लस्टर न केवल उत्तर प्रदेश को चमड़ा व फुटवियर उद्योग में अग्रणी बनाएगा, बल्कि देश के निर्यात में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

___________

error: Content is protected !!
Exit mobile version