आगरा। थाना न्यू आगरा पुलिस ने 13 नवम्बर को एक घर में हुई बड़ी चोरी की वारदात का  खुलासा करते हुए कुख्यात चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई करीब पांच लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है। इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दयालबाग निवासी राजू के रूप में हुई है, जो लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता आ रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ 29 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, नकबजनी और अन्य संगीन धाराएं शामिल हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि राजू पर पहले भी पुलिस कार्रवाई कर चुकी है और वह दो बार हाफ एनकाउंटर में घायल हो चुका है, इसके बावजूद उसने अपराध की दुनिया नहीं छोड़ी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने 13 नवम्बर को न्यू आगरा थाना क्षेत्र में हुई घर की चोरी की वारदात को कबूल कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई नकदी बरामद की गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी पेशेवर चोर है और बंद मकानों को निशाना बनाता था।

थाना न्यू आगरा पुलिस टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस आरोपी के आपराधिक नेटवर्क और उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version