खेरागढ़/आगरा। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर नगर पंचायत सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार खेरागढ़ सतेंद्र कुमार ने की। बैठक में चेयरमैन खेरागढ़ सुधीर गर्ग गुड्डू और अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रज़ा भी मौजूद रहे।

बैठक में बीएलओ और सुपरवाइजरों के साथ विशेष पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा की गई। तहसीलदार सतेंद्र कुमार ने नगर पंचायत कर्मियों से अपेक्षा की कि वे इस अभियान में बीएलओ को पूर्ण सहयोग प्रदान करें, ताकि मतदाता सूची में सुधार कार्य समय पर और प्रभावी तरीके से संपन्न हो सके।

चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने भी नगर पंचायत कर्मचारियों से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ के साथ मिलकर कार्य करने और सहयोग देने की अपील की

  • रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version