फतेहाबाद/आगरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में आगामी पल्स पोलियो अभियान की तैयारी को लेकर सोमवार को बीएलटीएफ और पर्यवेक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता WHO राजेंद्र बरुआ ने की।
बैठक में बताया गया कि 14 से 18 दिसंबर तक चलने वाले अभियान के दौरान शून्य से पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई जाएगी। टीमें घरों के साथ-साथ बस स्टैंड, गाँव के मुख्य स्थानों, तथा चौक-चौराहों पर भी बच्चों को दवा पिलाने के लिए तैनात रहेंगी।
स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप रावल ने निर्देश दिया कि अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।बैठक में स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम, आशा कार्यकर्ता सहित सभी संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

