बस्ती। बस्ती से साइकिल द्वारा मां वैष्णो देवी का कठिन और ऐतिहासिक सफर तय कर वापस लौटे प्रियांशु सिंह का हिंदू युवा वाहिनी कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी जिला महामंत्री विनय सिंह, जिला कार्यालय प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार , जिला कार्यसमिति सदस्य बृजेन्द्र कुमार, युवराज सिंह, अंश सिंह, आनन्द सिंह, रणवीर सिंह, आयु सिंह के साथ श्री राजपूत करणी सेना के पूर्वांचल अध्यक्ष यशवंत सिंह रोलु, जिला प्रभारी रवि सिंह, मंडल महासचिव प्रमोद सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे और प्रियांशु का माल्यार्पण कर उत्साहवर्धन किया।

प्रियांशु सिंह ने 27 नवम्बर को बस्ती से अपनी साइकिल यात्रा की शुरुआत की थी। लगातार 9 दिनों तक प्रतिदिन 10 से 12 घंटे साइकिल चलाते हुए उन्होंने कुल 1274 किलोमीटर की दूरी तय कर 5 दिसम्बर को जम्मू पहुंचकर 6 दिसम्बर को मां वैष्णो देवी के दर्शन किए। इस कठिन यात्रा के दौरान उन्होंने तमाम चुनौतियों का सामना किया, लेकिन दृढ़ संकल्प और आस्था के बल पर वे अपने लक्ष्य में सफल रहे।

वापसी पर स्वागत कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने प्रियांशु के साहस, समर्पण और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि यह यात्रा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। प्रियांशु सिंह ने सभी के सहयोग और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माता रानी की कृपा से ही यह यात्रा सफल हो सकी।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version