जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि मुण्डेरवां सीएचसी पर तैनात डा. मेहनाज गनी तथा डा. शिप्रा शुक्ला डियूटी मे लापरवाही करते हैं जो मरीजों पर भी भारी पड़ रहा हे। अस्पताल के जिम्मेदार रोगियों को आक्सीजन की सुविधा देने में हीलाहवाली करते हैं जिससे एक युवक की जान चली गयी। इस मामले की जांच कराकर दोषियों को सबक सिखाया जाना जरूरी है। आरएलडी के प्रदेश सचिव महिपाल पटेल ने कहा साधन सहकारी समिति मुण्डेरवां पर यूरिया उपलब्ध न होने के कारण किसानों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है।

साधन सहकारी समिति टिकरिया बनकटी के सचिव प्रभावशाली लोगों को 20 से 50 रूपये अधिक मूल्य पर यूरिया उपलब्ध करवा रहे हैं। लाइनों मे लगे किसानों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। आरएलडी नेता राय अंकुरम श्रीवास्तव ने कहा राजस्व ग्राम बढ़यां मुण्डेरवां मे अग्नि शमन केन्द्र के निर्माण के भूमि अधिग्रहीत है लेकिन इसका निर्माण अभी तक शुरू नही हुआ। उन्होने मांग किया कि व्यापक जनहित को देखते हुये निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाये।

अहरा बनकटी मार्ग का मरम्मत कार्य चल रहा है, इसमे तीन स्थानों पर जल निकासी के लिये पुलिया लगाने की जरूरत है, मरम्मत के साथ मार्ग मे पुलिया भी लगवाई जाये। इसके साथ ही मांग पत्र में कलवारी टाण्डा पुल के मरम्मत कार्य मे तेजी लाने की मांग उठाई गयी है। जिलाधिकारी ने सभी मागों पर विचार कर उचित निस्तारण का भरोसा दिलाया है। ज्ञापन सौंपते समय शनि सिंह, राघव प्रसाद, बब्बू चौधरी, शिवकुमार गौतम, रूदल चौधरी आदि मौजूद रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version