फतेहपुर सीकरी/आगरा। आगामी हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर लगने वाले जायरीन मेले की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार शाम करीब 4 बजे थाना क्षेत्र में समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासन, पुलिस विभाग, नगरपालिका तथा दरगाह कमेटी के प्रतिनिधियों ने मेले की संपूर्ण व्यवस्था को सुचारू रखने संबंधी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की।

बैठक में एसीपी रामप्रवेश गुप्ता तहसीलदार किरावली, थाना प्रभारी आनंद वीर सिंह, सुनील तोमर सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। एसीपी रामप्रवेश गुप्ता ने बताया कि मेले में आने वाले जायरीन की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

उर्स से लौटते समय सीकरी दरगाह पर बढ़ती भीड़ को लेकर विशेष चर्चा

हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स से लौटते समय बड़ी संख्या में जायरीन फतेहपुर सीकरी स्थित हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर हाजिरी देने पहुंचते हैं।

भीड़ बढ़ने के मद्देनज़र यातायात, पार्किंग, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष तैयारियां की जानी आवश्यक हैं। इसी उद्देश्य से बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश तय किए गए।

नगर पालिका अध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम ने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। कोरई टोल प्लाजा मैनेजर मनीष रंजन ने यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।

बैठक में पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद इस्लाम, बदरुद्दीन कुरैशी,गब्बर कुरैशी,रमजान उस्मानी, दरगाह कमेटी के सदस्य चांद कुरैशी,शाकिर कुरैशी, ओमकांत डागुर और अल्ताफ कुरैशी सहित अन्य जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। सभी ने जायरीन को सुरक्षित, सहज एवं गरिमापूर्ण वातावरण उपलब्ध कराने में सहयोग देने की बात कही।

रिपोर्ट – दिलशाद समीर

error: Content is protected !!
Exit mobile version