गुरसरांय/झांसी। 9 नवंबर रविवार को बुजुर्ग,बेसहारा, असहायों को डॉक्टर एच०एन०राजपूत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय द्वारा वृद्धा आश्रम मड़ोरी-गुरसरांय में जाकर कई दर्जन बुजुर्ग असहाय महिला,पुरुषों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया और नि:शुल्क दवा वितरित की गई।
इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सतीश चंद्र चौरसिया ने स्वास्थ्य शिविर में संबोधित करते हुए कहा की डॉक्टर एच०एन० राजपूत का यह सराहनीय पुण्य का कार्य है। और मुझे उम्मीद है कि वह समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर लगाकर दीन दुखियों की सेवा करते रहेंगे इसमें जो भी आवश्यकता पड़े़गी श्री राम सेवा समिति पूरा सहयोग करने को तैयार है।
इस दौरान उन्होंने वृद्धा आश्रम के संचालक जितेंद्र व्यास के द्वारा वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को ठंड से बचने के लिए गर्म शूटर आदि व्यवस्था की मांग रखी जिस पर एडवोकेट सतीश चंद चौरसिया ने आश्वासन दिया श्री राम सेवा समिति के तत्वाधान में गर्म वस्त्र सभी को जल्द से जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार कुंवर राम कुमार सिंह ने कहा की हर माह स्वास्थ्य शिविर यहां लगाया जाए और मेरा प्रयास होगा की वस्त्रों से लेकर खानपान रहने की सभी सुविधाओं को व्यवस्था बनाई जावेगी और आश्रम के संचालक किसी भी समस्या के लिए मुझे जानकारी देंगे मेरा प्रयास होगा कि वह सभी सुविधाओं को नगर के प्रमुख लोगों के माध्यम से हल करेंगे।
इस दौरान आश्रम के संचालक जितेंद्र व्यास ने स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर नि:शुल्क दवा वितरित करने के लिए डॉक्टरों की टीम की सराहना की। इस दौरान चंद्रशेखर, संजू परिहार, कौशल किशोर जहाँ व्यवस्था बनाने में मौजूद रहे। वहीं फूला देवी, मानकुवर, गेंदारानी, मऊवाली, प्रभा पटेल, अंजना, रक्षा,संतराम सहित बड़ी संख्या में दर्जनों महिला पुरुष लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाया।
- रिपोर्ट – रोहित साहू






