मथुरा/लखनऊ। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी महाराज ने एक बड़ा बयान दे डाला है। उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति इस विवादित मौलाना की दाढ़ी का मुंडन करेगा और उसके चेहरे पर गाय के गोबर का लेप करेगा, उसे न्यास की ओर से ₹21 लाख का इनाम दिया जाएगा।
फलाहारी महाराज ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा,
“यह मौलाना हमारी हिंदुस्तानी बेटी डिंपल यादव के लिए जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कर रहा है, वह बर्दाश्त के काबिल नहीं है। इसका मुंह काला कर जूते की माला पहनाकर लाल किला घुमाना चाहिए।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव वोट बैंक की राजनीति के चलते इस मौलाना पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।
“हम बहन-बेटियों की रक्षा के लिए अपने प्राण भी देने को तैयार हैं,” फलाहारी महाराज ने कहा।
तपस्यारत फलाहारी महाराज
आपको बता दें कि दिनेश फलाहारी महाराज वही हैं जिन्होंने तीन साल पहले यह संकल्प लिया था कि जब तक मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि को “मुक्त” नहीं कराया जाएगा, तब तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे और न ही जूते-चप्पल पहनेंगे। वे तीन वर्षों से निराहार तपस्या में लीन हैं और जन्मभूमि विवाद में मुख्य याचिकाकर्ता भी हैं।
देशभर में गूंज रहा विरोध
डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी के बाद न सिर्फ सपा कार्यकर्ताओं, बल्कि आम नागरिकों में भी भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग उस मौलाना की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।