मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के थाना मगोर्रा क्षेत्र के एक गांव में नौ वर्षीय दलित नाबालिग बालिका के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने इस घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए योगी सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं का असर सरकारों पर नहीं पड़ रहा, और अपराधों की बाढ़ में दलित-निर्धन परिवार सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। सुमन ने मांग की कि उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त किया जाए

घटना का विवरण: मंदिर प्रांगण में नृशंसता

  • कब-कहां: 2 नवंबर (शनिवार) की शाम को सौंख चौकी क्षेत्र के एक गांव में कुएं पर कपड़े धो रही नौ वर्षीय अनुसूचित जाति (SC) की बालिका को बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने पकड़ लिया।
  • क्या हुआ: आरोपियों ने बालिका को जबरन पास के एक धर्मस्थल (मंदिर) के प्रांगण में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता सदमे में है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
  • पुलिस कार्रवाई: मगोर्रा थाना प्रभारी हरीश चौधरी के नेतृत्व में छह पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। इलाके के 3,000 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, जिससे आरोपियों के स्केच तैयार हो गए। स्केच आसपास के थानों और राजस्थान सीमा तक भेजे गए। गांव में पुलिस फोर्स तैनात है, और ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ रहा है।

सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने एसएसपी श्लोक कुमार से फोन पर बात की और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी व ऐसी सख्त कार्रवाई की मांग की, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। एसएसपी ने जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

सुमन का सरकार पर तीखा प्रहार: “अपराधों पर कोई नियंत्रण नहीं”

सुमन ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़िता परिवार से मुलाकात की और कहा,

“यह पीड़ा वही समझ सकता है जिसका परिवार इससे गुजरा हो। यूपी में अपराधों की बाढ़ आ गई है, खासकर दलित और निर्धन परिवारों पर अत्याचार बढ़े हैं। आंकड़ों से साबित है कि UP में दलितों पर सबसे ज्यादा जुल्म हो रहे।”

उन्होंने योगी सरकार को “नाकारा और निकम्मी” बताते हुए कहा:

  • बुलडोजर का इस्तेमाल: “मुख्यमंत्री योगी को ‘बुलडोजर बाबा’ कहा जाता है, लेकिन उनका बुलडोजर भी जाति और धर्म देखकर चलता है। अपराधियों पर नहीं, निर्दोषों पर चलेगा तो क्या फायदा?”
  • PM-CM पर तंज: “दुर्भाग्य है कि न तो देश के प्रधानमंत्री का कोई परिवार है, न ही UP के मुख्यमंत्री का। इसलिए इन घटनाओं का असर सरकार पर नहीं पड़ता।”
  • समाधान: “हम लंबे समय से अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे। अब एकमात्र विकल्प यही है कि UP सरकार को केंद्र बर्खास्त करे।”

सुमन ने कहा कि ऐसी घटनाएं इसलिए बढ़ रही हैं क्योंकि पुलिस और प्रशासन लापरवाह हैं। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से पीड़िता परिवार को हरसंभव मदद पहुंचाने को कहा।

कार्यक्रम में उपस्थित नेता

इस मौके पर सपा के निम्न नेता मौजूद रहे:

  • पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर किशोर सिंह
  • जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव
  • गोल्डी शर्मा
  • लक्ष्मण कुशवाह
  • अन्य पार्टी कार्यकर्ता
error: Content is protected !!
Exit mobile version